एमजी हेक्टर की सफलता के बाद मॉरिस गैरेज नए साल पर कर सकती है बड़ा धमाका, जानें खबर
एमजी हेक्टर की सफलता से उत्साहित मॉरिस गैरेज देश में बड़ा निवेश करने जा रही है अगले साल यह कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल देश में लॉंच करने की तैयारी में है.

नई दिल्ली: कम समय में देश में अपनी पहचान बनने वाली वाहन कंपनी मॉरिस गैरेज भारत में मिले रिस्पांस से बेहद उत्साहित है. यह कंपनी में देश में भारी निवेश करने की योजना बना रही है.
मॉरिस गैरेज देश में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. यह कंपनी अबतक देश में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. इस कंपनी ने अपना कारखाना गुजरात के हलोल में स्थापित किया है जो शुरू हो चुका है. कंपनी जिस तरह से निवेश कर रही है उससे लगता है कि यह कंपनी बड़ी योजना को लेकर आगे बढ़ना चाहती है. गौरतलब है कि इस कंपनी को देश में आए हुए एक साल पूरे होने वाले हैं, इस कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपना बिजनेस शुरू किया था. अगले साल में कंपनी कुछ नया करने जा रही है माना जा रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन बाजार में लॉन्च कर सकती है.
यह कंपनी मूल रूप से ब्रिटेन की है लेकिन अब इस कंपनी का स्वामित्व चीन की एसएआईसी कंपनी के पास है. एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी गौरव गुप्ता का कहना है कि भारतीय बाजार को लेकर उनकी कंपनी पूरी तरह से गंभीर है.यह कंपनी भारत में अबतक 13 हजार के करीब एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी ने नवंबर माह में हेक्टर की 3239 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की है.
कंपनी के अधिकरी की मानें तो एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल पेश करने की योजना है जो जुलाई 2021 तक आ सकती है. यह चार मॉडल में उपलब्ध होगी. ये सभी एसयूवी सेगमेंट में होंगे. इसकी कीमत 22 से 25 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस में 44.5 केडब्लूएच की बैटरी होगी, जो सिंगल चार्ज पर करीब 340 किलोमीटर का सफर तय करेगी. पहले चरण में इस एसयूवी की बिक्री एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में प्रस्तावित है. कंपनी का लक्ष्य हर माह 200 से 300 यूनिट तैयार करने का है. पहले चरण में 100 यूनिट से शुरुआत होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















