AR Rahman को पसंद आई Mahindra की कौन सी इलेक्ट्रिक कार Be 6 या 9e? 14 फरवरी से शुरू हुई बुकिंग
AR Rahman Booked Mahindra XEV 9e: म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान को भारतीय ऑटोमेकर्स महिंद्रा की एक इलेक्ट्रिक कार काफी पसंद आई है. कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

Mahindra XEV 9e Booking Open: ए आर रहमान संगीत बनाने और बजाने के साथ ही ड्राइविंग का भी शौक रखते हैं. म्यूजिक कंपोजर ने एक नई कार खरीदने का ऐलान किया है. ए आर रहमान को महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार काफी पसंद आई है. महिंद्रा ने दो नई इलेक्ट्रिक कारों XEV 9e और Be 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आज शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 सुबह 9 बजे से इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गई है. ऑटोमेकर्स इन कारों को डिलीवर करना मार्च 2025 से शुरू करने वाले हैं.
AR Rahman को पसंद आई Mahindra की ये EV
महिंद्रा इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ए आर रहमान अपनी पसंदीदा कार के बारे में बता रहे हैं. ए आर रहमान ने बताया कि उन्हें महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों में XEV 9e ज्यादा पसंद है. इसके बाद वीडियो में ए आर रहमान उस ईवी की टेस्ट ड्राइव लेते भी नजर आए.
Mahindra XEV 9e की रेंज और कीमत
महिंद्रा XEV 9e एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की तरह है. ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती है. ये गाड़ी केवल 6.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. गाड़ी में बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए 12.3-इंच की हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले लगी है. गाड़ी में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS का फीचर भी शामिल है. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार के चार वेरिएंट मार्केट में आए हैं. महिंद्रा XEV 9e की एक्स-शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra Be 6 की रेंज और कीमत
महिंद्रा Be 6 भी सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने का दावा करती है. इस इलेक्ट्रिक कार के पांच वेरिएंट मार्केट में आए हैं. ये कार 6.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार तक पहुंच सकती है. इस कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. ये गाड़ी डिजिटल कॉकपिट डिजाइन के साथ आई है, जिससे पूरी कार को कंट्रोल किया जा सकता है. महिंद्रा Be 6 की एक्स-शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
Tata Harrier और Safari के Stealth Dark एडिशन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















