मूलतः जमशेदपुर की रहने वाली कामिना झा फिलहाल हैदराबाद में रहती हैं. लगभग एक दशक से कॉरपोरेट जगत का हिस्सा हैं और धर्म को अपने ललाट पर चढ़ा कर घूमती हैं. यह फिलहाल अर्न्स्ट एंड यंग में वीपी यानी वाइस प्रेसिडेंट हैं. ताजा-ताजा कुंभ से लौटी कामिनी उस युवा वर्कफोर्स का हिस्सा हैं, जो तेजी से आध्यात्मिक होती जा रही है.