Vastu Tips: वास्तु के इन नियमों की अनदेखी कर सकती है आपको कंगाल, ना करें नजरअंदाज
Vastu Shastra: वास्तु में नियमों का विशेष महत्व होता है. इनका पालन ना करने से कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. जानते हैं वास्तु से जुड़े इन नियमों के बारे में.

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का खास महत्व होता है. वास्तु में हर चीज एक खास नियम बताए गए हैं जिसका पालन जरूरी है. वास्तु के अनुसार अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमें कंगाल बना देती हैं. यह गलतियां करने से हमें बचना चाहिए. आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े इन नियमों के बारे में.
ना करें वास्तु से जुड़ी ये गलती
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी घर के प्रवेश द्वार पर कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष लगता है और मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. यह एक गलती घर में कंगाली ला सकती है. घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. मुख्य द्वार पर हर रोज शाम के समय घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कूड़ेदान को हमेशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए.
- कुछ लोगों की बिस्तर पर खाना खाने की आदत होती है. वास्तु में इसे बहुत अशुभ माना गया है.बिना हाथ- पैर धुले भोजन करना भी वास्तु में अच्छा नहीं माना जाता है. यह आदत व्यक्ति को गरीब बना देती है. भोजन कभी भी बिस्तर पर ना करें और भोजन से पहले हाथ पैर जरूर धो लें.
- रात के समय किचन में भूलकर भी झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. अगर आप किसी वजह से रात में झूठे बर्तनों नहीं धो पा रहे हैं तो इन्हें किचन से बाहर रखें. रात को सोने से पहले किचन की सफाई जरूर करनी चाहिए. ऐसा ना करने से जीवन में आर्थिक समस्याएं आती हैं.
- वास्तु शास्त्र में शाम के समय किसी को दूध, दही या नमक का दान करना मना है. यह आर्थिक स्थिति के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है. शाम के समय इन चीजों के दान से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है.
ये भी पढ़ें
शंकर भगवान को बेहद प्रिय हैं ये 10 चीजें, पूजा में इस्तेमाल से बरसती है भोलेनाथ की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















