Guru Gochar 2025: गुरु गोचर 2025, इस दिन से बदल जाएगी आपकी किस्मत या कर्म?
Guru Gochar 2025: देव गुरु बृहस्पति मई में वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु के राशि बदलते ही कई राशियों की किस्मत भी बदल जाएगी तो वहीं कुछ राशियों को अतिचारी गुरु कष्ट भी देंगे.

Guru Gochar 2025: देव गुरु बृहस्पति को सुख-सौभाग्य, ऐश्वर्य, ज्ञान आदि का कारक माना गया है. गुरु ग्रह को शुभ श्रेणी में रखा जाता है. क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता दिलाता है. हालांकि गुरु का प्रभाव सभी राशियों पर एक समान न होकर अलग-अलग भी होता है.
2025 में अतिचारी गुरु का प्रभाव
मई महीने में गुरु राशि बदलने वाले हैं. शनि के बाद गुरु के गोचर को साल का दूसरा सबसे बड़ा गोचर कहा जा रहा है. वहीं इस साल गुरु का गोचर इसलिए भी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि सामान्य तौर पर गुरु लगभग 13 महीने में राशि बदलते हैं. लेकिन इस साल अतिचारी गुरु एक साल में 3 बार राशि बदलेंगे.
गुरु 14 मई 2025 को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 18 अक्टूबर 2025 को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में 14 मई लेकर 18 अक्टूबर तक की अवधि कुछ राशियों के लिए प्रतिकूल रहने वाली है. इस दौरान कई राशियों को मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं गुरु गोचर कर आपकी राशि पर कैसा प्रभाव डालेंगे.
अतिचारी गुरु मई के बाद किन राशियों के देंगे कष्ट
मिथुन राशि: गुरु का गोचर मिथुन राशि में ही हो रहा है, जोकि आपके मानसिक तनाव को बढ़ाने वाला साबित होगा. इसलिए इस समय बहुत सावधानी के साथ कार्य करें, धैर्य से काम लें, वाद-विवाद और नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
कर्क राशि: गुरु कर्क राशि के जातकों के छठे और नवम भाव के स्वामी होते हैं और आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिससे कि खर्च में वृद्धि होगी. हालांकि इस दौरान धर्म-कर्म की ओर आपका रूझान भी बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि: गुरु का गोचर कर आपके अष्टम भाव में रहने वाला हैं, जोकि आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि मिथुन राशि में प्रवेश करते ही गुरु आपकी कठिनाईंयां बढ़ाने वाले हैं. इस समय काम में अड़चने आएंगी, खर्च बढ़ेगा और सेहत को लेकर भी समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2025: वरुथिनी एकादशी सभी एकादशियों में क्यों है खास, धन की देवी लक्ष्मी जी से क्या है नाता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















