Pro Kabaddi League 2019: पटना पाइरेट्स की जयपुर पिंक पैंथर्स से मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की स्थिति
Pro Kabaddi League 2019: आज का पहला मैच पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच तो वहीं दूसरा मैच बंगाल वारियर्स का बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा.

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग के सीतवें सीजन में आज दो बड़े मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी पटना पाइरेट्स की टीम का जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. वहीं आज के दूसरे मैच में बंगाल वारियर्स का बेंगलुरू बुल्स से मैच होगा. पहला मैच शाम 7: 30 बजे और दूसरा मैच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.
पहले मैच की दोनों टीमों की बात करें तो पटना की टीम ने इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं और उसे दो में जीत और एक मैच में हार मिली है. हालांकि जिस एकमात्र मैच में पटना की टीम हारी है उसमें हार-जीत का अंतर 7 अंकों से कम रहा जिस वजह से पटना को उस मैच में भी एक अंक मिला. फिलहाल पटना पाइरेट्स 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.
वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की है. टीम ने अपने सभी तीन मैच अबतक जीते हैं. उसके 15 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में जयपुर 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. आज खेले जाने वाले दूसरे मैच की बात करें तो बंगाल वारियर्स 3 में से दो मैच जीतकर पांचवें नंबर पर और बेंगलुरू बुल्स भी 3 में से दो मैच जीतकर सातवें नंबर पर प्वाइंट्स टेबल में है.
प्रो कबड्डी 2019: यू-मुंबा ने रोका गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का विजय रथ, 32-20 से दी मात
प्रो कबड्डी 2019: तेलुगु टाइटंस को एक गलती पड़ गई भारी, यूपी योद्धा के साथ मैच टाई
यह भी देखें
Source: IOCL


















