By: ABP Live | Updated at : 16 Jun 2022 08:41 AM (IST)
ग्रेसी सिंह, आमिर खान
Lagaan Completes 21 Years: लगान (Lagaan) फिल्म की रिलीज के 21 साल पूरे हो चुके हैं. ये मदर इंडिया (Mother India) और सलाम बॉम्बे (Salaam Bombay) के बाद तीसरी फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में भेजा गया था. ये आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि आमिर ये फिल्म नहीं करना चाहते थे.
जब डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आमिर के पास पहुंचे तो उन्होंने 5 मिनट सुनकर रोक दिया. कहा ये स्टोरी बहुत अजीब है दूसरी स्टोरी लेकर आओ. आशुतोष ने हार नहीं मानी और दोबारा घर पहुंचकर स्क्रिप्ट सुनाई. इस बार चिड़चिड़ाते हुए आमिर ने ये कहकर फिल्म ठुकरा दी कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.
आशुतोष आए दिन स्क्रिप्ट में बदलाव करके आमिर के पास जाते रहे. एक बार आमिर ने तंग आकर कहा कि मेरे पेरेंट्स को कहानी सुनाओ वो कहेंगे तो कर लूंगा. हुआ यूं कि आमिर के पेरेंट्स स्क्रिप्ट सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने फिल्म साइन कर ली. जब फिल्म के लिए कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला तो आमिर ने खुद अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू कर फिल्म में पैसे लगाए.
बता दें कि 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 8 नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर, आइफा समेत कुल 38 अवॉर्ड हासिल किए. इसे ऑस्कर में भी नॉमिनेट किया गया था. फिल्म में ग्रेसी सिंह समेत कई कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी.
OTT डेब्यू से पहले Raveena Tandon ने क्यों ठुकराई 20 स्क्रिप्ट, खुद किया ये बड़ा खुलासा
'नेशनल अवॉर्ड कंफर्म है...' धनुष बनेंगे मिसाइल मैन, एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक की हुई अनाउंसमेंट
प्रणाली राठौड़ ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आशय मिश्रा की फोटोज पर किया कमेंट, फैंस बोले- 'शादी कब कर रहे हो?'
'सबको एक्सपोज कर दूंगा...' बेटे अहान के बारे में नेगेटिव बोलने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी
Dipika Kakar Health Update: अगले हफ्ते होगी दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, शोएब को कम हुई बेटे रुहान की चिंता
Aishwarya Cannes Look: बनारसी साड़ी-सिंदूर लगाए कांस में इठलाई ऐश्वर्या राय बच्चन, यूजर्स बोले- लंबे समय बाद अच्छे कपड़ों में देखा
पाकिस्तानी जासूस शहजाद हुआ गिरफ्तार तो गिड़गिड़ाई पत्नी रजिया, रोते-रोते बोली- 'सब झूठ है, साबित कर दो...'
'जनरल मौलाना मुनीर से मनीष कश्यप के निजी संबंध', बिहार के पूर्व DGP ने ऐसा क्यों कहा?
प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के पहुंचते ही कप्तान हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, बुमराह और सैंटनर को लेकर जानिए क्या कहा
UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, आज भी 42 जिलों में चेतावनी, कहां-कहां लू का अलर्ट?