By: ABP Live | Updated at : 19 Jun 2022 05:33 PM (IST)
बेटे के साथ युवराज और हेजल की तस्वीर (सोर्स: इंस्टा/युवराज)
Yuvraj Singh and Hazel Keech: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल किच (Hazel Keech) के घर हाल ही में किलकारी गुंजी है. उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. युवराज और हेजल ने अपने बेटे का नाम ओरिऑन (Orion) रखा है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में पहली बार अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए युवराज ने यह बात कही है.
युवराज ने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आपका इस दुनिया में स्वागत है ओरियॉन कीच सिंह. ममी और डेडी अपने छोटे से पुत्तर को बड़ा प्यार करते हैं. हर एक मुस्कुराहट के साथ तुम्हारी आंखें ठीक उसी तरह झपकती हैं जिस तरह तुम्हारा नाम सितारों के बीच में लिखा गया है.'
युवराज ने अपने बेटे का नाम सितारों के बीच लिखे होने की बात इसलिये की है क्योंकि उन्होंने और हेजल ने अपने बेटे का नाम एक तारामंडल पर रखा है. रात के समय इस तारामंडल को आप आसानी से देख सकते हैं. यह एक हंटर की तरह दिखाई देता है. इस तारामंडल का नाम ग्रीक माइथोल़ॉजी के एक फैमस हंटर पर ही रखा गया था.
शादी के 5 साल बाद घर में गुंजी किलकारी
युवराज और हेजल ने काफी समय तक डेट करने के बाद 12 नवंबर 2015 को सगाई की थी. इसके ठीक एक साल बाद 30 नवंबर साल 2016 को दोनों ने साथ फेरे लिए. दोनों की शादी को 5 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. यह पहली बार है जब यह कपल माता-पिता बने हैं.
यह भी पढ़ें..
IND VS SA: 'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास; शुभमन गिल के नाम सबसे ज्यादा रन
Year Ender: सूर्यकुमार का इस साल नहीं चला बल्ला, टी20 इंटरनेशनल में 2025 में कई बड़े खिलाड़ी नहीं कर सके कमाल
तीसरे टी20 में भारत की धमाकेदार जीत, गेंदबाजों ने ढाया कहर फिर अभिषेक शर्मा की आई आंधी; पढ़ें मैच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Highlights: धर्मशाला में 25 गेंद पहले 7 विकेट से जीता भारत, गेंदबाजों के बाद अभिषेक चमके; सीरीज में मिली 2-1 की बढ़त
नोएडा में 5वीं तक के स्कलों को बंद रखने का आदेश, 'जहरीली हवा' को देखते हुए लिया फैसला
Sydney Shooting: 'यहूदी-विरोधी भावना की आग में घी...', सिडनी आतंकी हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया पर फूटा नेतन्याहू का गुस्सा
Sunday Box Office Collection: 'धुरंधर' के तूफान में डटी हैं 'अखंडा 2' समेत ये 3 बड़ी फिल्में, देखें संडे किसने कितना कमाया
New BJP President: अटल बिहारी वाजपेयी से जेपी नड्डा तक... BJP की स्थापना के बाद पैदा होने वाले पहले अध्यक्ष होंगे नितिन नबीन