एक्सप्लोरर
ऑस्ट्रेलिया: 43 साल की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज मकड़ी की मौत
1/3

रिसर्चर्स ने इस मकड़ी का नाम ‘नंबर 16’ रखा हुआ था. इस मकड़ी की वजह से वैज्ञानिकों को समूचे ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली मकड़ियों के व्यवहार को समझने में मदद मिली. पारंपरिक तौर पर ट्रैपडुर मकड़ियों का जीवनकाल पांच से 20 साल तक का होता है. ये मकड़ियां मनुष्य के लिए खतरा तो नहीं हैं लेकिन इनके काटने से दर्द होता है और सूजन हो जाती है.
2/3

‘पैसिफिक कंजर्वेशन बायोलॉजी’ में छपे एक रिसर्च के मुताबिक ‘ट्रैपडुर मकड़ी’ ने मेक्सिको के तरानतुला मकड़ी के 28 साल तक जीने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. रिसर्चर्स ने बताया कि मकड़ी की मौत बूढ़े होने की वजह से नहीं हुई बल्कि उसे ‘वास्प प्रजाति’ के एक कीड़े ने अपना शिकार बना लिया.
Published at : 30 Apr 2018 11:26 AM (IST)
Tags :
AustraliaView More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL






















