एक्सप्लोरर
साल दर साल फैलता जा रहा है मार्स पर मिला 'मकड़ी' सा निशान
1/5

रिसर्चर्स का कहना है कि मंगल पर इन निशानों को बड़ा होने में कई साल लग सकते हैं. आपको बता दें कि मंगल ग्रह का एक साल पृथ्वी के 1.9 साल के बराबर होता है.
2/5

स्पाइडर का साइज 10 से 100 यार्ड या मीटर है. एक गड्ढे में स्पाइडर के शरीर जैसे कई निशान एक साथ हैं.
3/5

बॉल्डर की ‘कोलोराडो यूनिवर्सिटी’ की रिसर्चर पोर्टयांकीना का कहना है, “हमने ये छोटी सी चीज पहली बार देखी है जिसमें अभी भी जीवन है और साल दर साल फैल भी रही है. इसी तरह एक बड़ी मकड़ी बनती दिखाई दे रही है.”
4/5

ये निशान काफी हद तक मार्शियन ‘स्पाइडर’ की तरह है जो कि रेड प्लानेट के साउथ पोलर रीजन में ही मिलता है.
5/5

रिसर्चर्स ने नासा के मार्स ऑर्बिटर (एमआरओ) के डाटा का इस्तेमाल करके ये पता लगाया है कि मार्स पर 'स्पाइडर' (मकड़ी) की तरह लगने वाला छोटा सा निशान साल दर साल बड़ा होता जा रहा है.
Published at : 21 Dec 2016 02:23 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















