एक्सप्लोरर
जब ताकतवर अपनी ताकत का इस्तेमाल कमज़ोर के खिलाफ करते हैं, हम हार जाते हैं: मेरिल स्ट्रीप
1/5

ट्रंप ने गैर अमेरिकियों के खिलाफ ज़हर उगलकर अपने राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन में काफी फायदा उठाया. इसी पर हमला करते हुए मेरिल ने कहा, "हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और अगर हम सबको बाहर निकाल दें तो हमारे पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और इनमें से कुछ भी कला नहीं हैं.’’
2/5

ट्रंप के चुनाव के बाद अमेरिका अनिश्चितताओं के दौर से गुज़र रहा है, ऐसे में मेरिल की इस स्पीच में प्रेस की स्वतंत्रता और उसे हॉलीवुड का समर्थन डेमोक्रेसी में भरोसा रखने वालों के लिए आस बंधाने का काम करेगी. उनकी स्पीच खत्म होने के बाद सबके चेहरों पर एक अलग किस्म की भावना दिख रही थी जिससे उम्मीद और ताज़गी की झलक दिखी.
Published at : 09 Jan 2017 01:05 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























