By: ABP Live | Updated at : 23 Jul 2022 06:25 PM (IST)
राजकुमार
Bollywood Actor Raaj Kumar Trivia: अपनी शानदार डायलाग्स डिलीवरी और अपने स्टाइल के लिये मशहूर फिल्म अभिनेता राजकुमार हिंदी फिल्म जगत के बहुत बड़े स्टार रह चुके हैं. फैंस उनके डायलाग्स सुनने के लिए सिनेमा हॉल तक खिंचे चले आते थे. इसके साथ उनकी खास बात ये भी थी कि उनकी फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप वो हर फिल्म के बाद अपनी फीस में इजाफा कर देते थे.
क्यों बढ़ाते थे फीस?
इंडस्ट्री में उस दौर में ये बात आम थी कि राजकुमार की एक बड़ी खासियत ये थी कि वो अपना सानी किसी को नहीं समझते थे. उनका खास स्टाइल था कि वो अपनी हर फिल्म के बाद अपनी फीस में बढोत्तरी कर देते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार जब उनसे इस बारे उनके सिक्रेटरी ने पूछा तो उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि फिल्म चले या न चले मै फेल नहीं हुआ हूं. वो हर फिल्म के बाद पूरे एक लाख रुपये तक फीस बढ़ा देते थे.
यादगार संवाद
राजकुमार के बोले गये संवाद आज भी जीवंत महसूस होते हैं. उनके द्वारा अदा किये गये डायलॉग्स आज भी याद किये जाते हैं. जैसे फिल्म सौदागर का संवाद, "दुनिया जानती है मंधारी कि जब राजेश्वर दोस्ती निभाता है तो अफसाने लिखे जाते हैं और जब दुश्मनी निभाता है तो तारीख बन जाती है." इसके साथ फिल्म वक्त का संवाद, "चिनॉय सेठ जिनके खुद के घर शीषे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं उछाला करते." फिल्म तिरंगा का डायलॉ कौन भूल सकता है. वो कहते हैं, "स्वामी ये तो सिर्फ हमारे एक पीने वाले पाइप का कमाल था, कहीं तुम हमारा रुमाल छू लेते तो जलकर खाक हो जाते."
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब राजकुमार (Raaj Kumar) से उनके कैंसर (Cancer) के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा था कि जानी हमें भला और कौन सा रोग हो सकता था. इसी रोग के चलते 1996 में उनका निधन हो गया था.
जब वसीम अकरम से अफेयर की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोलीं- वो मेरे...
Saroj Khan ने ऐसा क्या कहा कि फूट-फूट कर रोने लगी थीं Rekha, कोरियोग्राफर ने खुद किया था ये खुलासा
'चालाकी से एडिटिंग की गई...', तारा सुतारिया ने बताया एपी ढिल्लो संग वायरल 'किस' वीडियो का सच
'धुरंधर ने मेरी फिल्ममेकिंग एबिलिटी पर खड़े कर दिए सवाल', जानें करण जौहर ने क्यों कहा ऐसा
Dhurandhar Box Office Day 25: 'धुरंधर' के सामने आज थे 5 चैलेंज, जानें कितने पार कर पाई फिल्म
'अवतार फायर एंड ऐश' ने तोड़े 2025 की सभी मार्वल मूवीज के रिकॉर्ड, अब देगी इन 6 फिल्मों को मात!
'मुझे अंकल आमिर खान का पैसा नहीं मिलेगा', अपनी 'बिगड़ती' फाइनेंशियल कंडीशन पर बोले इमरान खान
सुप्रीम फैसले के बाद कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने लिखी खुली चिट्ठी, कहा- अब भरोसा टूट रहा...
'नफरत रातों-रात पैदा नहीं होती', देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर राहुल गांधी का रिएक्शन
Watch: एमएस धोनी की गाड़ी में मिली सिगरेट की डिब्बी, वायरल वीडियो से मचा भयंकर बवाल; देखें
2025 की 5 लो बजट रीजनल फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बनाए रिकॉर्ड