By: abp news | Updated at : 10 Nov 2021 08:08 PM (IST)
सैफ अली खान, अमृता सिंह, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान
Saif Ali Khan-Amrita Singh divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पहली वाइफ रहीं अमृता सिंह (Amrita SIngh) की जिनकी शादी साल 1991 में हुई थी. सैफ अली खान से शादी के समय अमृता बॉलीवुड की एक स्थापित एक्ट्रेस थीं. ऐसे में जब यह खबर आई कि अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी कर ली है तो यह बात लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं थीं. असल में साल 1991 में जब सैफ-अमृता की शादी हुई तब इन दोनों के बीच बड़ा एज गैप था. सैफ जहां महज 21 साल के थे वहीं अमृता की उम्र 33 साल थी.

आपको बता दें कि 13 साल साथ रहने के बाद साल 2004 में यह जोड़ी तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गई थी. पहली शादी से सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1991 में हुई शादी के काफी समय बाद तक अमृता और सैफ ने बच्चे पैदा नहीं किए थे जिसे लेकर मीडिया में तरह-तरह की ख़बरें छपने लगी थीं. हालांकि, कुछ समय बाद खुद अमृता सिंह ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.

अमृता ने बताया था कि वो नहीं चाहती थीं कि सैफ बच्चे पैदा करके परिवार की जिम्मेदारियों में खुद को घिरा हुआ पाएं. अमृता का मानना है कि एक्टर को बिना किसी दबाव में आए अपने काम पर सबसे पहले फोकस करना चाहिए और यही वजह थी कि उन्होंने सैफ पर बच्चे पैदा करने के लिए किसी प्रकार का दवाब नहीं डाला. बताते चलें कि अमृता से तलाक लेने के बाद जहां सैफ ने करीना से शादी कर ली थी वहीं, अमृता आज एक सिंगल मदर हैं और अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ रहती हैं.
क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह!
Avatar Fire And Ash Box Office: 'अवतार 3' ने तोड़ा 6 साल पहले बना बहुत बड़ा रिकॉर्ड, 14वें दिन बना इतिहास
Ikkis Box Office Collection Day 1: साल की पहली रिलीज 'इक्कीस' बन सकती है 2026 की पहली हिट, पहले दिन दिखा कमाल
Dhurandhar Box Office Day 28: साल बदलते ही तेजी से बढ़ी 'धुरंधर' की कमाई, न्यू ईयर में बनने जा रहा इतिहास
'धुरंधर' का गजब रिकॉर्ड: बनी 28 दिन तक डबल डिजिट में कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म
गोविंदा से घर के काम कराती थीं उनकी मां, एक्टर बोले- 'वो मुझे बेटे की बजाय बहू की तरह रखती थीं'
नए साल पर वाहन चालकों को सरकार से मिली बड़ी राहत, 1 फरवरी से FASTag के बदल जाएंगे नियम
वहां मेरा अपमान हुआ..., पाकिस्तान के पूर्व कोच ने PCB पर लगाए आरोप, दुनिया के सामने बताया सच
यूक्रेन से छीनी जगह पर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन अटैक, रूस ने किया 24 लोगों की मौत दावा, जानें पूरा मामला
'करोड़ों के कैश, जेवर और लग्जरी गाड़ियां...', गैंगस्टर इंद्रजीत सिंह के कई ठिकानों पर ED का छापा