इस लिस्ट में सिंबियन के साथ ब्लैकबेरी, Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन s60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन भी शामिल थे. इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाने की बात कही गई थी.
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि 31 दिसंबर 2016 से सिंबियन और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
इस डिवाइस से जब आप नए डिवाइस पर व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करेंगे तो आपको चैट हिस्ट्री फोन में नहीं बल्कि अपने इमेल पर मिलेगी.
जिसका मतलब है कि इसके बाद आप इन डिवाइस में व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.
वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप मे बताया है कि एंड्रॉयड 2.1 औऱ एंड्रॉयड 2.2 और विंडोज 7 वाले स्मार्टफोन में 2017 की शुरुआत में व्हाट्सएप सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसके साथ ही आईफोन 3GS और iOS 6 पर चलने वाले डिवाइस भी नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप.
कंपनी ने जानकारी दी है कि हम कुछ खास डिवाइस पर जून 2017 में सपोर्ट बंद कर देंगे. अब जिन डिवाइस पर अपना सपोर्ट बंद कर रहे हैं उनमें ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10, नेकिया S40 और नोकिया सिंबियन S60.''
अब कंपनी ने इन स्मार्टफोन यूजर्स को थोड़ी राहत की खबर दी है.
व्हाट्सएप ने दिसंबर 2016 के बाद से ब्लैकबेरी, सिंबियन, विंडोज और कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया था.
लैपटॉप में छुपा बैठा है फ्री एंटीवायरस! पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, बस ऐसे करें एक्टिवेट
स्मार्ट प्लग कैसे बचाता है बिजली, जानिए एक छोटा सा डिवाइस क्यों है कारगर
सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बड़ी बात! वरना एक गलती कर सकती है धमाका
फिर बढ़ने लगे कोरोना केस! घर में जरूर होने चाहिए ये मेडिकल गैजेट्स
यहां 55-इंच स्मार्ट टीवी पर मिल रही जबरदस्त छूट! खरीदने पर होगी हजारों की बचत, जानें पूरी जानकारी
UP Cabinet Expansion: नए साल में इन नेताओं को बड़ा तोहफा दे सकती है BJP, कुछ को लगेगा झटका!
अवीवा बेग के साथ प्रियंका गांधी ने ली थी सेल्फी, देखें वाड्रा फैमिली की होने वाली बहू की खूबसूरत तस्वीरें
साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला और आखिरी शतक किसने ठोका? जानें तीनों फॉर्मेट की पूरी लिस्ट
दो बार टूटी शादी, फिर भी नहीं टूटी 43 की ये एक्ट्रेस, इन दिनों बेटे के संग इंग्लैंड में यूं जी रही जिंदगी