News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

Weight Gain: वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं ये लाइफस्टाइल, जानिए क्या खाएं क्या नहीं खाएं?

Weight Gain Lifestyle: अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खान-पान और शरीर में होने वाली कई बीमारियों की वजह से वजन तेजी से कम होने लगता है. वजन बढ़ाने के लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए.

Share:

Weight Gain Tips: आजकल ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो अपने दुबले शरीर (Slim) से परेशान रहते हैं. ज्यादा पतले लोगों के शरीर में बीमारियां भी जल्दी पनपने लगती है. ऐसे लोगों का शरीर और इम्यूनिटी (Immunity) कमजोर होने लगती है. वजन कम होने के पीछे अनहेल्दी लाइफस्टाइल (Unhealthy Lifestyle) भी एक बड़ी वजह है. हेल्दी वेट के लिए आपको अपने खाने-पीने के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल को भी फॉलो करना होगा. सही डाइट प्लान (Weight Gain Diet) और एक्सरसाइज (Weight Gain Exercise) से भी आप हेल्दी वेट गेन कर सकते हैं. जानते हैं मोटा होने के लिए आपकी लाइफस्टाइल कैसी होनी चाहिए?

वजन बढ़ाने के लिए डाइट में बदलाव (Weight Gain Diet Plan)

1- हाई कैलोरी- वजन बढ़ाने के लिए आपको हाई कैलोरी डाइट लेना जरूरी है. इसके लिए आप बिना चोकर वाला आटा, ब्रेड, चावल, आलू, शकरकंद, फुल क्रीम मिल्क अपनी डाइट में शामिल करें. दही, पनीर, सूजी, गुड़, चॉकलेट खाएं. इसके अलावा फलों में केला, आम, चीकू, लीची, खजूर जैसे फल खाएं. आप शहद घर पर बनी घी रोटी, मक्खन, दूध शहद या रोज सिरप या चॉकलेट डालकर पीएं. इनसे शरीर को हाई कैलोरी मिलेगी.
 
2- जल्दी जल्दी मील लें- आप अपने दो मील के बीच कुछ न कुछ खाते रहें जैसे आप घर पर बने लड्डू, मिल्कशेक, उबले चने, पनीर सैंडविच, साबूदाना खीर खा सकते हैं. इसके अलावा कॉर्न सलाद, खजूर, गुड़-चना, बादाम-किशमिश भी खा सकते हैं. इससे एनर्जी मिलेगी और वजन भी बढ़ेगा. 
 
3- हाई प्रोटीन डाइट लें- वजन घटने से मांसपेशियां भी कमजोर हो जाती हैं ऐसे में आपको मसल्स को मजबूत बनाने के लिए हाई प्रोटीन वाली चीजें खानी चाहिए. आप दालें, राजमा, छोले, लोबिया, मछली, मीट, दही और अंडा जरूर खाएं.
 
4- हेल्दी फैट है जरूरी- वजन बढ़ाने के लिए आपको खाने में फैट वाली चीजें भी शामिल करनी होंगी. इससे आपको वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी. आप इसके लिए मूंगफली, तिल, बादाम, अखरोट, पिस्ता, सूरजमुखी के बीज, अलसी के बीज, खरबूजे के बीज खा सकते हैं. ऑयल के लिए आप सरसो, जैतून, सूरजमुखी, तिल, घी या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. 

5- वजन बढ़ाने के लिए फल-सब्जियों-  मोटा होने के लिए आप फलों में केला, आम, चीकू, लीची, अंगूर, शरीफा, खजूर खा सकते हैं. वहीं सब्जियों में जमीन में उगने वाली चीजें जैसे आलू, अरबी, शकरकंद और गाजर खा सकते हैं.
 
6- छोटे छोटे आहार लें- वजन बढ़ाने के लिए आप एक बार में ज्यादा खाने की बजाय छोटे-छोटे मील लें. एक साथ ज्यादा खाने से आपको अपच या ब्लोटिंग की भी समस्या हो सकती है.  

7- अधिक ऊर्जा का सेवन करें-  वजन बढ़ाने के लिए अपनी दैनिक ऊर्जा के आहार से ज्यादा खाएं. कोशिश करें की अपनी डेली जरूरत से 300 से 400 ज्यादा कैलोरी लें. जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिल सके.

8- वर्कआउट के बाद प्रोटीन- वजन बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज के बाद आपको फुल ऑफ प्रोटीन डाइट लेनी चाहिए. इससे मांसपेशियां बढ़ाने में मदद मिलती है. आप लो फैट पनीर, उबले अंडे या बॉयल्ड चिकेन खा सकते हैं. 

9- एक्सरसाइज करें- मोटा होने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. एक्सरसाइज से आपकी मासपेशियां बढ़ती हैं. आप फिटनेस ट्रनर की मदद से एक्सरसाइज कर सकते हैं. इससे शरीर को मजबूती मिलेगी और बॉडी टोनिंग होगी. 

10 - जंक फूड से दूर रहें- आपको सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि हेल्दी भी रहना जरूरी है. इसके लिए बाहर का जंक फूड का सेवन कम से कम करें. इससे गलत तरीके से वजन बढ़ता है जो आपके शरीर में कई बीमारियां भी पैदा कर देता है. इसलिए बाहर का खाने से बचें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Spirulina Multivitamin: प्रोटीन, विटामिन बी-12 और आयरन की कमी को दूर करता है स्पिरुलिना, सेहत के लिए है ‘सुपरफूड’

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 09 Jan 2022 10:46 AM (IST) Tags: Health Patanjali Nutraceuticals patanjali nutrela Nutrela Nutraceuticals Products Patanjali Nutraceuticals
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Lifestyle News in Hindi

यह भी पढ़ें

पत्ता गोभी के कीड़े से 18 साल के स्टूडेंट की मौत, पत्तेदार सब्जियां खाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

पत्ता गोभी के कीड़े से 18 साल के स्टूडेंट की मौत, पत्तेदार सब्जियां खाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

ग्रेटर नोएडा के जिम्स में खुला देश का पहला एआई क्लीनिक, क्या इसमें डॉक्टरों की जगह तकनीक से होगा मरीजों का इलाज?

ग्रेटर नोएडा के जिम्स में खुला देश का पहला एआई क्लीनिक, क्या इसमें डॉक्टरों की जगह तकनीक से होगा मरीजों का इलाज?

क्या आप भी जल्दी-जल्दी खाकर खत्म कर देते हैं खाना, बदल लें यह आदत तो घट जाएगा मोटापा

क्या आप भी जल्दी-जल्दी खाकर खत्म कर देते हैं खाना, बदल लें यह आदत तो घट जाएगा मोटापा

वजन घटाना हो तो क्या रहेगा बेस्ट, स्वीट कॉर्न चाट या उबला चना?

वजन घटाना हो तो क्या रहेगा बेस्ट, स्वीट कॉर्न चाट या उबला चना?

कैसे आपकी सेहत के बारे में सबकुछ बताते हैं आपके पैर? 99% लोग इसे कर देते हैं इग्नोर

कैसे आपकी सेहत के बारे में सबकुछ बताते हैं आपके पैर? 99% लोग इसे कर देते हैं इग्नोर

टॉप स्टोरीज

लखनऊ: हजरतगंज थाने पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जानें क्या है पूरा मामला?

लखनऊ: हजरतगंज थाने पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, जानें क्या है पूरा मामला?

New Year 2026: साल 2026 में बवाल काटेंगे भोजपुरी लवर्स, रिलीज होंगी निरहुआ से खेसारी तक की धांसू फिल्में

New Year 2026: साल 2026 में बवाल काटेंगे भोजपुरी लवर्स, रिलीज होंगी निरहुआ से खेसारी तक की धांसू फिल्में

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म? न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नहीं मिला मौका; इमोशनल हुए फैंस

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर खत्म? न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नहीं मिला मौका; इमोशनल हुए फैंस

वेनेजुएला में अमेरिका की एयरस्ट्राइक और मादुरो की गिरफ्तारी पर चीन का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

वेनेजुएला में अमेरिका की एयरस्ट्राइक और मादुरो की गिरफ्तारी पर चीन का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?