एक्सप्लोरर
अयोध्या में गूंजा 'सिया के राम',तुम रक्षक काहू को डर ना !
जय श्रीराम...90 के दशक में जब राम मंदिर के लिए आंदोलन की शुरुआत हुई...तो भाजपा का यही नारा था...इस नारे ने एक नई सियासत गढ़ी देश में...इसे आक्रामकता का प्रतीक माना गया...भाजपा इस नारे के साथ चलती रही...विरोधी उस पर तंज कसते रहे...मंदिर निर्माण के सवाल पूछते रहे...लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है...मंदिर बनने की राह पर है...और ये मुमकिन हो रहा है भाजपा के ही राज में...तो अब जब मंदिर बनना तय हो गया है तो भाजपा भी अपनी आक्रमकता बदल चुकी है...जिसकी झलक प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या की जमीन पर दिखला दी...और जय श्रीराम के नारे को बदल कर जय सिया राम कर दिया...जो शांति, सदभाव और आनंद का उदघोष है....
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























