एक्सप्लोरर
High Alert: 'कोरोना वाली' तो नहीं आपकी सब्जी?
पूरे देश में लॉकडाउन तीसरे चरण में है... लेकिन बावजूद इसके देश में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है... कोरोना का ये हमला अब खाने की चीजों की तरफ भी बढ़ रहा है... फल और सब्जी हर शख्स की जिंदगी में रोजाना जरूरत है.. लेकिन ये सब्जी और फल घातक भी हो सकते हैं... ये शायद ही किसी ने सोचा होगा.. फल-सब्जियों को लेकर जो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं... उसने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रखी हैं... सब्जी विक्रेता आगरा के बाद मेरठ और हाथरस में तेजी से कोरोना का शिकार हो रहे हैं... इस खुलासे के बाद से प्रशासन तो हाई अलर्ट हो गया है... और कई जगह एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं... लेकिन ऐसे में आपको फल और सब्जी खरीदते वक्त कितनी सावधान बरतने की जरूरत है.. इसके बारे में फिर से सोचना पड़ेगा...
और देखें

























