एक्सप्लोरर
पर्यटकों की जान से खिलवाड़ करने का जिम्मेदार कौन?
टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सरकार करोड़ों अरबों का बजट बना रही है.. टूरिज्म फेल होने से पड़ोसी लंका कंगाल हो गया है...टूरिज्म दुनिया में आमदनी का बड़ा जरिया है.. लेकिन देश के झारखंड से जो खबर आई वो डराने वाली हैै । झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत पर ये हादसा कल हुआ. वो भी करीब अब से 27 घंटे पहले यानी कल शाम के 3 चार बजे के बीच का वक्त रहा होगा जब हवा में हादसा हुआ.रविवार दोपहर करीब 3 बजे टक्कर हुई थी. रोपवे पर 2 केबिन के बीच टक्कर हो गई.उस वक्त 12 केबिन रोपवे पर चालू हालत में थे .
इस घटना की शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की बात कही गई है.
और देखें

























