एक्सप्लोरर
Deoghar Ropeway हादसा: जिम्मेदार कौन? कल दोपहर से अब तक रेस्क्यू क्यों नहीं? हादसे को लेकर उठे सवाल
झारखंड के देवघर में हादसा हो गया है. यहां के त्रिकूटी पर्वत पर रोप वे में आई खराबी के कारण कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए. ये घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है. कुल 48 लोगों के फंसने की जानकारी है. पर्यटक करीब 20 घंटे से फंसे हैं. जो पर्यटक फंसे हैं वो बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के हैं. फंसे 48 पर्यटकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.
और देखें

























