एक्सप्लोरर
Vantara Clean Chit: SC ने Vantara को दी क्लीन चिट, आरोपों को बताया निराधार! Mukesh Ambani
पिछले कुछ दिनों से सवालों के घेरे में रहे Vantara को लेकर आज देश की सबसे बड़ी अदालत Supreme Court ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है. Supreme Court ने Vantara को क्लीन चिट दे दी है. जांच टीम को Vantara के कामकाज में कोई गड़बड़ी नहीं मिली. Supreme Court ने अपने फैसले में कहा है कि अब इस तरह के आरोपों को दोबारा उठाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. जस्टिस पंकज मिथिल और प्रसन्ना की बेंच ने याचिकाकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कुछ अच्छी चीजें भी होने दीजिए और उन पर खुशी व्यक्त कीजिए. जांच के दौरान SIT ने भारतीय और विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर रिकॉर्ड खंगाले और एक्सपर्ट्स की राय ली. SIT की रिपोर्ट में साफ हुआ कि Vantara में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम या किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है. विवाद की शुरुआत 29 जुलाई को कोल्हापुर के नंदनी मठ से माधुरी उर्फ महादेवी नाम की हथनी को गुजरात के Vantara ले जाने से हुई थी. इस मामले ने महाराष्ट्र में राजनीतिक रंग ले लिया था. Vantara की ओर से कहा गया है, "हम अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निष्कर्षों का स्वागत करते हैं। SIT की रिपोर्ट और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि Vantara के पशु कल्याण मिशन के विरुद्ध उठाए गए संदेह और आरोप निराधार थे।"
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























