Akhilesh ने लखनऊ में किसपर जताया भरोसा, किसका काटा टिकट?, यहां देखें लिस्ट | Baat To Chubegi
अखिलेश यादव ने लखनऊ की 9 में से 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैं, उन प्रत्याशियों का इतिहास भी आपको बता देते हैं. लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया को टिकट, पिछली बार हारे थे. बक्शी का तालाब से गोमती यादव को टिकट, पिछली बार हारे थे. लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को टिकट, पिछली बार हारे थे. लखनऊ उत्तर से छात्र नेता पूजा शुक्ला को टिकट, अभिषेक मिश्रा का टिकट कटा. लखनऊ पश्चिम से बसपा से आए अरमान को टिकट, रेहान का टिकट कटा. मलिहाबाद से सुशीला सरोज को टिकट, राजबाला का टिकट कटा. लखनऊ कैंट से राजू गांधी को टिकट, पिछली बार अपर्णा यादव यहीं से हारी थीं. मोहनलालगंज से फिर अम्बरीश पुष्कर को टिकट, पिछली बार जीते थे. सरोजनी नगर से अभी प्रत्याशी का ऐलान बाकी.
























