एक्सप्लोरर
मैं हूं Ripped Jeans.. सुनो मेरी व्यथा.. जानो मेरी कहानी
"...यार, मैं तुम इंसानों से बड़ी परेशान हूं...अजीब-अजीब सी दिक्कतें हैं तुम्हारी अब चाहे मैं #Ripped हूं, #Skiny हूं या #BootCut.. तुम लोगों को उससे क्या परेशानी? चाहे मुझे कोई भी पहने, लड़का या लड़की, मोटा या पतला, बच्चा, जवान या बूढ़ा..उससे तुम्हें क्या? पहले लोगों की ये प्रॉब्लम थी कि मैं फिट क्यूं नहीं आती और अब सबको मेरे डिजाइन से प्रॉबल्म होने लगी. क्यूं? दिक्कत मेरे कटे या फटे होने की नहीं है, दिक्कत तुम्हारे कटे और फटे नजरिए की है..." ये व्यथा है एक #RippedJeans की जो बता रही है कि उसपर कैसे-कैसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं. कैसे उसके बहाने लड़कियों को जज किया जा रहा है कि वो सस्कारी हैं या नहीं?
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड




























