ABP Cvoter Exit Poll Result 2024: वोट का बंटवारा...मुसलमानों को कौन है प्यारा? BJP | Congress
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में NDA की जीत में जातीय फैक्टर भी बेहद अहम है और इसलिए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने लोकसभा चुनाव का जातीय एग्जिट पोल किया और जाना कि किस जाति ने किस पार्टी पर भरोसा जताया.. जाति का परंपरागत पैटर्न टूटा या बरकरार रहा... किस पार्टी का झुकाव किस तरफ रहा... आदिवासी..शहरी हो या ग्रामीण...अगड़ा हो या पिछड़ा... हमारे पास हर वोटर का हिसाब है ... तो आइये देखते हैं एक्जिट पोल के मुताबिक कौन सा समुदाय किसके साथ है..


























