मंदिर डूबे, सड़कें बनी दरिया, बारिश ने मचाई तबाही
भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है। मध्य प्रदेश के गुना, रायसेन, नर्मदापुरम और विदिशा तथा राजस्थान के सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई इलाकों में सड़कें, घर और दुकानें पानी में डूब गए हैं। मध्य प्रदेश के गुना में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है, जिससे शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हैं। रायसेन में पिछले 48 घंटों से जारी बारिश के कारण स्कूल और आंगनवाड़ी बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आज भी जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम में तवा डैम ओवरफ्लो होने के बाद गेट खोले गए, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते दिखे। विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर छह फीट बढ़ गया है, जिससे कई मंदिर सिर्फ शिखर तक ही दिख रहे हैं। रायसेन के सिलवानी में लोग जान जोखिम में डालकर लकड़ी पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है: 'इस समय किसी भी प्रकार के नदी नाले रपटे जहाँ पानी सड़क में ऊपर आ जाता है तो बिल्कुल जोखिम ना उठाएं।' पुलिस, SDRF और आपदा मित्र की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। विदिशा में एक दिव्यांग व्यक्ति को पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।


























