छात्रा ने लगाया तिलक..भड़के प्रिंसिपल, स्कूल से निकालने की दी धमकी
मध्य प्रदेश के कटनी में एक प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को प्रिंसिपल ने स्कूलल से निकालने की धमकी दे दी...छात्रा ने बताया कि वो रोज की तरह माथे पर चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची...लेकिन जब प्रिंसिपल रतन भलावे की नजर पड़ी तो नाराज हो गए....छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल सर ने कहा ये मंदिर नहीं है, ना ही कोई आश्रम, जो तुम तिलक लगाकर स्कूल आ रही हो...छात्रा की मानें तो प्रिंसिपल ने ना सिर्फ उसे तिलक मिटाने के मजबूर किया...बल्कि यहां तक कह दिया कि माता-पिता को लेकर आना और टीसी ले जाना...जब ये बात छात्रा ने अपने परिजनों को बताई तो सब हैरान रह गए... मध्य प्रदेश के कटनी में एक प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को प्रिंसिपल ने स्कूलल से निकालने की धमकी दे दी...छात्रा ने बताया कि वो रोज की तरह माथे पर चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची...लेकिन जब प्रिंसिपल रतन भलावे की नजर पड़ी तो नाराज हो गए....छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल सर ने कहा ये मंदिर नहीं है, ना ही कोई आश्रम, जो तुम तिलक लगाकर स्कूल आ रही हो...छात्रा की मानें तो प्रिंसिपल ने ना सिर्फ उसे तिलक मिटाने के मजबूर किया...बल्कि यहां तक कह दिया कि माता-पिता को लेकर आना और टीसी ले जाना...जब ये बात छात्रा ने अपने परिजनों को बताई तो सब हैरान रह गए...

























