Kanpur दंगे के पीछे साजिश या बयान ? | Masterstroke
मास्टरस्ट्रोक में अब कानपुर दंगे की उस कड़ी को जोड़ेंगे, जिससे ये साफ होगा कि हिंसा विवादित बयान का गुस्सा था या साजिश। कानपुर दंगे का 4 मिनट 27 सेकेंड का जो वीडियो ABP न्यूज को मिला है, उसमें दंगे से जुड़े बहुत से सवालों के जवाब है, सबसा बड़ा तो यही कि दंगा पूरी प्लानिंग के साथ हुआ, और हिंसा की स्क्रिप्ट के साथ पुलिस से बचने के पैंतरों की भी तैयारी की गई थी...दंगाई की टीम को कई लेयर में बांटा गया था, और दंगे के दौरान भी उन्हें लगातार निर्देश दिए जा रहे थे, जांच में दंगे के तार PFI से जो पहले ही जुड़ चुके थे और अब विदेशी फंडिंग से भी दंगों का कनेक्शन जुड़ रहा है। इसलिए जांच में अब ED भी शामिल होने जा रही है। इस विदेँशी फंडिग के सारे तार हम जोड़ेंगे, लेकिन पहले विश्ले।ण साढ़े चार मिनट के सनसनीखेज वीडियो का


























