'रूस कहीं जाकर नहीं बोलता, इजरायल नहीं बोलता हम क्यों..'-Maj Gen Bishamber Dayal
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार यह दावा किए जाने के बाद कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया, इस बयान ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है और उनके ''रवैये'' पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से बीजेपी एक फिल्म बना रही थी - ‘मुकद्दर का सिकंदर’, लेकिन जब फिल्म तैयार हुई तो उसका नाम निकला - ‘नरेंदर का सरेंडर’. उन्होंने कहा कि बहादुरी कोई इंजेक्शन से नहीं आती, वह चरित्र से आती है और बीजेपी-आरएसएस का इतिहास ही कायरता का रहा है. ट्रंप के दावों पर सवाल पवन खेड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने 12 बार दावा किया कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच का युद्ध रुका. खेड़ा ने कहा, “ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र मोदी मिमियाए हुए सरेंडर कर गए. 22 दिनों में ट्रंप एक दर्जन बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया, लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी जवाब नहीं दे सके. यह नाम नरेंद्र और काम सरेंडर की असलियत है.”


























