क्यों अक्टूबर में बढ़ी Kashmir में आतंकी गतिविधियां | मास्टर स्ट्रोक
अक्टूबर की शुरुआत होते ही जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने दहशत का नया चैप्टर शुरू किया. बेहद कायराना ढंग से 11 बेगुनाह नागरिक और 9 जवान शहीद कर दिए. आतंक का ये सिलसिला शुरु होते ही कश्मीर से दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं, सेना औऱ खुफिया एजेंसियों ने टेरर के नए मॉड्यूल को डिकोड करना शुरू किया. केंद्र सरकार के निर्देश पर हर छोटे-बड़े इनपुट को जोड़ा गया, जिसके बाद घाटी में ISI की एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश हुआ है. ABP न्यूज को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक ISI ने कश्मीर छोड़कर अब जम्मू को टेरर हब बनाने की तैयारी की है. इसके साथ ही आतंकवाद का एक नया वर्जन भी बनाया गया है. क्या है ये नया वर्जन और क्यों कश्मीर छोड़कर जम्मू को जलाने का मंसूबा तैयार हुआ है?
























