एक्सप्लोरर
Teacher's Day के दिन IIT, NIT से पढ़े 300 शिक्षक दिल्ली में क्यों बैठे धरने पर?
आज का दिन सभी शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षकों को अपने हकों के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है. दरअसल केंद्रीय सरकार द्वारा TEQIP (Technical Education Quality Improvement Programme of Government of India) प्रोग्राम की शुरुआत अप्रैल 2017 में की गई. जिसके अंतर्गत 1200 IIT और NIT से पढ़े विद्वान अध्यापकों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर उन जगहों पर अच्छी शिक्षा देने के लिए रखा गया जहां तक उच्चतम स्तर की शिक्षा पहुंच नही पाती है. देश के 12 स्पेशल कैटेगरी राज्यों (SCS) में इन सभी लोगों की नित्युकी की गई.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
























