एक्सप्लोरर
ठेकेदार पर Shiv Sena MLA ने डलवाया कचरा, जलभराव से थे नाराज
मुंबई के अंधेरी चांदीवाली इलाके के शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का हो रहा है एक वीडियो Viral. मुंबई मे जबसे मानसून ने दस्तक दी है तब से बारिश के बाद सड़के पानी से भर जाती है और इसके चलते कल अंधेरी चांदीवाली इलाके के शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का वीडियो Viral हो रहा है. इस वीडियो में विधायक नाले सफाई के कंट्रैटर के ऊपर नाले का कचरा डालते नज़र आ रहे है क्योंकि विधायक का कहना है कंट्रैटर ने अपना काम नही किया और नाले सफाई उनके इलाके की नही की. विधायक द्वारा किये गए इस प्रकल्प पर मुंबई की मेयर का मानना है के जो भी हुआ गलत हुआ चाहे कंट्रैटर की गलती हो या ना हो.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
इंडिया
























