एक्सप्लोरर
दीदी 'Divide and Rule' की पुरानी खिलाड़ी, मां माटी मानुष की शत्रु - Manoj Tiwari का Mamata पर हमला
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. कोलकाता के रसल स्ट्रीट पर एक चाय की दुकान पर कुल्लड़ में चाय की चुस्की लेते एबीपी न्यूज़ को मनोज तिवारी दिखे. ऐसे में जब हमने चुनावों के अलग अलग मुद्दों पर मनोज तिवारी से बात की तो उन्होंने खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखी.
और देखें
























