CCS की बैठक में PM Modi के निर्देश- Afghanistan से भारतियों को सुरक्षित वापस लाया जाये
अफगानिस्तान को लेकर देर शाम हुए CCS की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के हालात पर पूरी रिपोर्ट ली, और अफसरों को ये निर्देश दिया कि वो सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने का काम प्राथमिकता के साथ अंजाम दे, साथ ही प्रधानमंत्री ने ये निर्देश दिए कि फ़ग़ानी सिख और हिंदूओं को भारत में शरण देने की व्यवस्था करे, खबर है कि भारतीय पासपोर्ट धारक करीब 150 लोगों ने स्वदेश वापसी के लिए रजिस्टर कराया है, कई भारतीय अभी भी हेरात, जलालाबाद जैसे इलाकों में हैं, जिन्हें काबुल पहुंचने के लिए कहा गया है, सूत्रों के मुताबिक, भारतीयों और जरूरतमंद लोगों को काबुल से निकालने के लिए...एयरइंडिया के अलावा विदेशी चार्टर्ड विमान का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
























