एक्सप्लोरर
राज्यों में CBI की 'No Entry' अब नहीं चलेगी | Raj Ki Baat
सीबीआई यानि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन इन दिनों अपनी जांच से ज्यादा राज्य सरकारों के नो एंट्री बोर्ड की वजह से सुर्खियों में है.. सुशांत केस के वक्त हुई सियासी उठापटक के बाद भी सीबीआई पर सवालिया निशान लगे थे.. विश्वसनीयता के संकट से गुजर रही सीबीआई के लिए ये नई बात नहीं है.. लेकिन एक तरफ कोर्ट सीबीआई को तोता बता चुका है और अब बीते कुछ महीनों से हालात ऐसे हो गए हैं कि 8 राज्यों ने सीबीआई जांच पर अपने अड़ंगे का पहरा डाल दिया है। राज की बात ये है कि सीबीआई अब जवाब देने का मूड बना चुकी है और कानूनी तरीके से निपटने की तैयारी हो रही है
और देखें

























