Operation Sindoor: S 400 की ताकत जिसने उड़ाए थे Pakistan के होश | India Pak Tension | Pak |
पाकिस्तान अब बेनकाब हो गया है । तीन चार दिनों से फर्जी माहौल बनाकर खुद को विजेता बताने की नाकाम कोशिश करने वाले पाकिस्तान के झूठ का नकाब उतर गया है । पाकिस्तान के अंदर से तो आवाज पहले ही आ रही थी । अब खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मान लिया है कि भारत ने 9 और 10 मई की रात उसके एयरबेस पर हमले किये उन्हें तबाह कर दिया ।जनहित में हम 10 मई की रात से ही आपको बता रहे हैं कि भारत के हमले से पाकिस्तान बुरी तरह हिल गया था । भारत के हमलों में तबाह हुए पाकिस्तान के एयरबेस की एक एक तस्वीर देश देख चुका है । लेकिन झूठा पाकिस्तान फर्जी की मनोहर कहानियां बना बनाकर अपने मुल्क के लोगों को और दुनिया को गुमराह करता फिर रहा था । कल रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सैनिकों के कार्यक्रम में कबूल किया कि कैसे उन्हें उनके सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हमलों की जानकारी दी । बाकायदा शहबाज ने वक्त भी बताया... फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा भी दिया । अब तक भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हुए हमलों का वक्त सामने नहीं आया था ।

























