नीतीश की अग्निपरीक्षा..खतरे में 'खाकी' की सुरक्षा ?
सुशासन बाबू का राज... बेखौफ बंदूकबाज... सिर्फ बिहार ही नहीं... पूरे देश में नीतीश कुमार को सुशासन बाबू के नाम से जाना जाता है... दावा किया जाता है कि लालू यादव के जंगलराज से बिहार को सुशासन के रास्ते पर लाने वाले नीतीश कुमार ही हैं... लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं... दो दिन के अंदर दो दारोगा की हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है... बेखौफ बदमाशों के निशाने पर सिर्फ आम आदमी नहीं है...पुलिस वालों की भी हत्या हो रही है... इसलिए इस पर सियासी संग्राम छिड़ गया है... कांग्रेस नीतीश के राज को जंगलराज कह रही है... तो RJD महाजंगल राज... वहीं बीजेपी इसके पीछे साजिश देख रही है... सबसे पहले मुंगेर की रिपोर्ट देखिए...सुशासन बाबू का राज... बेखौफ बंदूकबाज... सिर्फ बिहार ही नहीं... पूरे देश में नीतीश कुमार को सुशासन बाबू के नाम से जाना जाता है... दावा किया जाता है कि लालू यादव के जंगलराज से बिहार को सुशासन के रास्ते पर लाने वाले नीतीश कुमार ही हैं... लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं... दो दिन के अंदर दो दारोगा की हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है... बेखौफ बदमाशों के निशाने पर सिर्फ आम आदमी नहीं है...पुलिस वालों की भी हत्या हो रही है... इसलिए इस पर सियासी संग्राम छिड़ गया है... कांग्रेस नीतीश के राज को जंगलराज कह रही है... तो RJD महाजंगल राज... वहीं बीजेपी इसके पीछे साजिश देख रही है... सबसे पहले मुंगेर की रिपोर्ट देखिए...


























