Kedarnath Helicopter Crash : हवा में क्रैश की inside story | Debate
आज हम केदारनाथ हादसे की पूरी पड़ताल करने जा रहे हैं...वो भी एक्सपर्ट्स के जरिये। ताकि आप समझ सकें कि ये हादसा कैसे हुआ होगा? आपके लिए ये जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इन्हीं परिस्थितियों में हम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गंवा चुके हैं...उस हेलिकॉप्टर हादसे को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है...तो अब केदारनाथ हादसे से जुड़ी बड़ी खबर ये आ रही है कि ((BREAKING IN))
हेलिकॉप्टर हादसे की जांच रुद्रप्रयाग के डीएम को सौंपी गई है...डीएम ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है...इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई....जिनमें 3 श्रद्धालु गुजरात के भावनगर के और 3 चेन्नई के थे...जबकि पायलट मुंबई के थे....केदारनाथ से यात्रियों को वापस ला रहा ये हेलिकॉप्टर आज गरुड़चट्टी के पास गिर गया था...

























