Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस झांकी पर सियासत गरमाई, पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा आरोप
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आजादी में सबसे बड़ा योगदान पंजाबियों का रहा है, लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में पंजाब की झांकी शामिल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पंजाबियों के साथ बीजेपी (BJP) धोखा कर रही है. शहीदों का अपमान कर रही है. सख्त शब्दों में हम इसकी निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) यह मुद्दा बीजेपी के सामने रखेंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दावा किया था कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी शामिल नहीं की जाएगी.

























