EDUCATION NEWS: 'अगले साल तक 15 Foreign Universities भारत में' - शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का खुलासा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक साक्षात्कार में भारत की शिक्षा प्रणाली के भविष्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हम जॉब मार्केट नहीं, जॉब क्रिएटर बनाना चाहते हैं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका पर जोर देते हुए. मंत्री ने बताया कि अगले साल तक लगभग 15 विदेशी विश्वविद्यालय भारत में कैंपस स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत साल में दो बार बोर्ड परीक्षा और त्रि-भाषा फार्मूले का भी बचाव किया और स्पष्ट किया कि किसी पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी. एक विशेष साक्षात्कार में, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और त्रिभाषा सूत्र पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें किसी भी राज्य पर भाषा न थोपने का आश्वासन दिया गया. इतिहास पाठ्यक्रम में बदलावों पर कहा गया कि हम एक लंबी लकीर खींच रहे हैं, गुमनाम नायकों को शामिल किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, अपार आईडी (APAAR ID), ओडिशा में आरक्षण, और आगामी जाति जनगणना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला गया. चुनावी धांधली के आरोपों को भी खारिज किया गया.
























