एक्सप्लोरर
Coranavirus पर Chakrapani की गो-मूूत्र पार्टी, Athawale की Poem और Baba Ji का जंतर |
एक ओर पूरा विश्व कोरोना के कहर से डरा हुआ है...लोग इस वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं...सेफ्टी और जरूरी Precaution’s ले रहे हैं...दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना के कहर से बचाने वाली दवाओं की खोजबीन में जुटे हैं...लेकिन भारत में कोरोना को लेकर स्थिति गजब है. देश में कहीं कोरोना को भगाने के लिए गो-मूत्र पार्टी हो रही है तो कहीं 11 रुपये में कोरोना भगाने वाली दवा बांटी जा रही है. यही नहीं केंद्रीय मंत्री तो बाकायदा भरी महफिल में लोगों से नारे लगावा रहे हैं गो-करोना-कोरोना-गो...तो आइये आज आपको बताते हैं कि भारत में कोरोना के नाम पर क्या अजब-गजब हो रहा है....और कैसे इतने गंभीर हालात में भी लोगों पर अंधविश्वास हावी है।देश की राजधानी दिल्ली में 14 मार्च को अखिल भारत हिंदू महासभा ने कोरोना के कहर से बचने के लिए गो-मूत्र पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी के बाकायदा पोस्टर और इनविटेशन भी बनाए गए थे जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. कुल्हड़ में लोगों को गो-मूत्र पिलाया गया. यहां हर उम्र और धर्म के लोग गो-मूत्र पीते दिखे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि हैं. गो-मूत्र पार्टी के बाद महासभा ने यज्ञ से कोरोना वायरस को नष्ट करने का दावा भी किया गया..वैसे हैरानी होती है कि एक तरफ अपील की जा रही है भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, लेकिन दूसरी ओर आस्था और अंधविश्वास का भयंकर खेल जारी है.... आपको बता दें कि गोमूत्र से कोरोना के इलाज का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसे किसी भी बहकावे में ना आएं. अपने हाथ लगातार धोते रहें और साफ सफाई रखें
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























