'जान चली जाएगी, और क्या होगा'- काफिले पर हमले के बाद Owaisi ने Z श्रेणी की सुरक्षा को ठुकराया
गुरुवार को हापुड़ में ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना हुई थी. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे.इस घटना में कोई घायल नहीं हुए थे. दो हमलावरों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दूसरी ओर, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं. उन्होंने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया.


























