American Shutdown का असर भारी पड़ेगा! भारत भी अछूता नहीं | ABPLIVE
वो कहते हैं न… अगर आपकी सोच मिलती है तो आप अच्छे दोस्त बन जाते हैं। अगर आपकी स्थितियाँ मिलती हैं तो आप एक-दूसरे का दर्द समझ सकते हैं। तो क्या कुछ ऐसा ही अमेरिका और पाकिस्तान के बीच भी हो रहा है? दोनों की दोस्ती दरअसल उनकी आर्थिक स्थिति दिखाती है। जहाँ पाकिस्तान हमेशा से ही भीख माँगता आया है… वहीं अब अमेरिका की हालत भी वैसी होती नज़र आ रही है। मैं बात कर रही हूँ American Shutdown की… जो फंड्स की कमी की वजह से शुरू हुआ। नमस्कार, मेरा नाम है श्वेता शर्मा और US Shutdown अमेरिका की हालत तो दिखाता ही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है — क्या इसका असर भारत पर भी हो रहा है? US Government Shutdown से H-1B और Green Card Processing प्रभावित, भारतीयों पर असर। US government के हालिया shutdown ने हजारों भारतीय professionals के लिए uncertainty बढ़ा दी है, especially वो जो H-1B visa और green card पाने की उम्मीद में थे। Department of Labor का कामकाज रुकने से Labour Condition Applications (LCA) और PERM certifications की प्रक्रिया ठप हो गई है। ये दोनों steps H-1B और employment-based green card के लिए जरूरी हैं। अब जिन applicants की LCA 1 अक्टूबर से पहले approve नहीं हुई थी, वे indefinite delay का सामना कर रहे हैं। Immigration lawyers ने बताया कि नए H-1B petitions, employer transfers या status changes आगे नहीं बढ़ पाएंगे जब तक department resume नहीं करता। खासकर भारतीयों पर इसका बड़ा असर है क्योंकि H-1B recipients में 71% Indian हैं।
























