Putin हमारे बीच न होते अगर America ने कर दिया होता ये कांड ! | ABPLIVE
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (29 दिसंबर 2025) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के आरोपों के बाद हुई है. रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने पुतिन के सरकारी घर पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जबकि जेलेंस्की ने मॉस्कों को आरोपों को मनगढ़ंत बताया. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर में राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक सकारात्मक बातचीत की है.' 'अच्छा हुआ हमने जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दीं' RT न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बातचीत में हालिया सुरक्षा घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई. पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के आवास पर हमले को लेकर ट्रंप स्तब्ध और गुस्से में थे. बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'भगवान का शुक्र है कि हमने जेलेंस्की को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दीं.' उशाकोव के अनुसार ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ने इस तरह की पागलपन भरी कार्रवाई की कल्पना नहीं की थी. 24 घंटों के भीतर दोनों नेताओं के बीच फोन पर दूसरी बार बातचीत हुई थी.

























