Pahalgam Attack के बाद खुफिया लिस्ट तैयार, Indian Army अलर्ट पर | Pakistan में घुसकर मारने की तैयारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस हमले ने न सिर्फ देश को झकझोर दिया है, बल्कि एक बार फिर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त जवाब देने की ओर धकेल दिया है. भारत के इतिहास में पहले भी उरी और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के जवाब में सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की थी. अब संकेत मिल रहे हैं कि पहलगाम का बदला लेने के लिए एक नई सैन्य रणनीति तैयार हो रही है — और इस बार भारत के निशाने पर सिर्फ आतंकी नहीं, बल्कि उनके मुख्यालय हो सकते हैं. क्योंकि पूरे पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री चल रही है. अलग-अलग आतंकी गुटों के लॉन्च पैड अलग-अलग शहरों में मौजूद है. ऐसे में इस बार भारतीय सेना के निशाने पर आतंक के ये गढ़ भी हो सकते हैं. पाकिस्तान के किन इलाकों में आतंक की फसल तैयार हो रही है, आज हम इसी के बारे में बात करेंगे.
























