एक्सप्लोरर
PICS: 2019 के लिए समर्थन जुटा रहे हैं सीएम, इन 6 नामचीन लोगों से मिले
1/8

इससे पहले योगी आदित्यनाथ अभिनेता संजय दत्त से भी संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मिल चुके हैं. संजय इन दिनों यूपी में प्रस्थानम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
2/8

इन दिनों बीजेपी संपर्क फॉर समर्थन अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी के नेता बड़ी और प्रसिद्ध हस्तियों के साथ मुलाकात करते हैं और पिछले 4 साल की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हैं. इसके बाद समर्थन मांगते हैं. पार्टी के तमाम कद्दावर नेता इस काम में लगे हैं. यूपी में भी सीएम योगी खुद बढ़ चढ़ कर संपर्क फॉर समर्थन अभियान में जुटे हैं.
3/8

योगी लखनऊ में पद्मश्री डॉ़ मंसूर हसन (हृदय रोग विशेषज्ञ) के घर पहुंचे और उनसे लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समर्थन मांगा. यहां मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार साल की उपलब्धियां बताईं. इस संबंध में जारी बुकलेट सौंपकर डॉ. हसन से बीजेपी का साथ देने की अपील की.
4/8

सीएम योगी न प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. भूमित्र देव से भी मुलाकात की. इन मुलाकातों के बाद योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है. इन्हीं कार्यों के प्रति हर तबके के लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
5/8

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सेवानिवृत्त न्यायाधीश एच़एऩ तिलहरी के घर पहुंचे. इस दौरान तिलहरी ने मुख्यमंत्री को संविधान की हस्तलिखित प्रति दिखाई. सीएम ने उन्हें भी सरकार की उपलब्धियों वाली बुकलेट सौंपी.
6/8

संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सीएम ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आरपी शाही से भी मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार के कामों के बारे में बताया.
7/8

योगी यहां से प्रसिद्ध रंगकर्मी राज बिसारिया के घर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने राज बिसारिया से कहा कि आपने कला और संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है, इसीलिए इस अभियान के तहत हमने आपको भी चुना. राज बिसारिया ने कहा, "यह बहुत अच्छी पहल है. ऐसी मुलाकात से लोगों का विश्वास बढ़ता है."
8/8

इसके बाद योगी शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के घर पहुंचे. यहां वे उनके पिता गोपीचंद पाण्डेय और परिवार के लोगों से मिले और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम ने उनसे 2019 में कमल का साथ देने की अपील की. गोपीचंद पाण्डेय ने कहा, "शहीद सपूत के घर मुख्यमंत्री का आना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. अच्छा कार्य करने वाले को हमारा समर्थन है."
Published at : 15 Jun 2018 04:35 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















