एक्सप्लोरर
गोरखपुर की दीपाली ने सिओल में पीएम के लिए परोसा खाना, मोदी बोले- बेहद स्वादिष्ट
1/6

पीएम मोदी को दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार से नवाजा गया. सिओल में ये कार्यक्रम हुआ. जिस होटल सिओल लाते में पीएम मोदी ठहरे थे उस होटल में हेड शेफ दीपाली हैं जो कि भारतीय हैं. दीपाली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं और पिछले पांच साल से दक्षिण कोरिया के सिओल में एक फाइव स्टार होटल में हेड शेफ की ज़िम्मेदारी संभाले हुए हैं.
2/6

पीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात के भोजन सभी की ज़िम्मेदारी दीपाली पर थी. सुबह के नाश्ते और दोपहर के स्वादिष्ट खाने के बाद पीएम को पता चला कि होटल की हेड शेफ भारतीय हैं. शाम के खाने के वक्त दीपाली ने जब पीएम से पूछा कि आपको खाना कैसा लगा तो पीएम मोदी ने कहा बेहद स्वादिष्ट.
Published at : 23 Feb 2019 12:28 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















