एक्सप्लोरर
गोरखपुर: कांग्रेस का पोस्टरवार- 'प्रियंका नहीं ये आंधी हैं दूसरी इंदिरा गांधी हैं'
1/5

इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के फोटो के नीचे स्लोगन ‘यूपी में चल दिया है बहन प्रियंका का रथ, विजय पथ, विजय पथ, विजय पथ’ स्लोगन लिखकर लोकसभा चुनाव में जीत का दंभ भरा जा रहा है. उसके नीचे लिखा स्लोगन ‘बहन प्रियंका जी का बोलबाला है, विरोधियों का मुंह काला है’ स्लोगन विपक्षी पार्टियों की ओर इशारा कर रहा है. पोस्टर के नीचे निवेदक के रूप में कांग्रेस पार्टी गोरखपुर लिखा गया है. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी कर इसे आसपास की दीवारों पर चस्पा भी कर दिया.
2/5

कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अनवर हुसैन के नेतृत्व में शनिवार को मुंशी प्रेमचंद पार्क पर जुटे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में दाहिनी ओर सोनिया गांधी और बाईं ओर राहुल गांधी का फोटो है. पोस्टर के बीच में ‘क्रांतिकारियों और वीरों की धरती पर बहन प्रियंका जी का स्वागत है, ‘यूपी अब उदय की ओर’ और ‘प्रियंका नहीं ये आंधी हैं, दूसरी इंदिरा गांधी हैं.’ स्लोगन लिखा गया है. स्लोगन के ठीक नीचे यानी पोस्टर के बीच में इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के चेहरे को प्रतिरूप के रूप में दिखाया गया है.
Published at : 10 Feb 2019 07:44 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















