एक्सप्लोरर
बनारस में उठा सकेंगे गोवा जैसे क्रूज का आनंद, गंगा की लहरों पर होगा भोलेनाथ का अभिषेक
1/11

इसके अलावा यह क्रूज फिलहाल वाराणसी से चुनार तक सफर पर भी जाएगा. इससे इन दोनों जगहों के बीच में पड़ने वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी पॉपुलर होंगे. उन्होंने बताया कि बह्विश्य में इसे वाराणसी और कैथी के बीच में भी चलाया जाएगा ताकि श्रद्धालु प्राचीन मार्कंडेय महादेव के भी दर्शन कर सकें.
2/11

इस क्रूज के साथ चल रहे वैज्ञानिक और फोटोग्राफर प्रियोनील बासु ने बताया कि इस क्रूज में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. खासतौर से इसके सेफ्टी फीचर पर बहुत ध्यान रखा गया है. इसका इंजन 450 हॉर्स पॉवर का है. इसके साथ ही एक सर्विस बोट भी है. यह सर्विस बोट इमरजेंसी की सिचुएशन में लाइफ बोट का काम करेगी. इसके अलावा इस लक्ज़री क्रूज में पर्य्पात संख्या में लाइफजैकेट्स और लाइफगार्ड्स मौजूद रहेंगे.
Published at : 17 May 2018 08:19 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















