एक्सप्लोरर
15 साल की उम्र में ही मुन्ना बजरंगी ने रख दिए थे अपराध की दुनिया में कदम, उठा लिए थे हथियार
1/12

इस वारदात के बाद वह मुंबई में अधिक वक्त गुजारने लगा था. वो अब खुद सत्ता में आना चाहता था जिसके कारण उन नेताओं से भी उसके रिश्ते खराब होने लगे थे जिनके आशीर्वाद की वजह से वो माफिया बना था
2/12

इसके बाद 29 नवंबर 2005 में मुन्ना बजरंगी ने कृष्णानंद राय का कत्ल कर दिया. लखनऊ हाइवे पर जा रहे कृष्णानंद राय की गाड़ी पर एके 47 से 400 गोलियां मारी गई थीं. इस हमले में विधायक के साथ 6 अन्य लोग भी मारे गए थे.
Published at : 09 Jul 2018 11:04 AM (IST)
Tags :
Munna BajrangiView More
Source: IOCL






















