एक्सप्लोरर
आम महोत्सव में हुस्नआरा, नाजुक बदन, एश्वर्या, अंगूरी और गुलाब जामुन आमों के चर्चे
1/8

इस मौक़े पर योगी ने किसानों से कहा,"आप डेयरी और बाग़वानी पर भी ध्यान दें. इस बार यहाँ गन्ने की खेती बहुत हो गई. आलू की खेती अधिक हो गई तो भाव गिर गए." योगी ने किसानों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया. इस बार लगातार आंधी तूफ़ान से यूपी के कई इलाक़ों में आम की फ़सल बरबाद हो गई.
2/8

केसर आम का रंग कुछ कुछ केसर से ही मिलता है. मुंबई के दो आम अलफांसो और बॉम्बे ग्रीन को भी लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं. एक दो नहीं 703 क़िस्म के आम इस महोत्सव में लगाए गए हैं. ये प्रदर्शनी 24 जून तक चलेगी. महोत्सव में आम से बने अचार, जूस, अमावट और स्क़वैश भी लोग देख और ख़रीद सकते हैं.
Published at : 23 Jun 2018 03:16 PM (IST)
Tags :
Yogi AdityanathView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















