एक्सप्लोरर
कोरोना: विदेशी वायरस की सजा हमारे गरीबों को क्यों?
लॉकडाउन के दौरान देश के ज्यादातर लोग तो घरों में हैं लेकिन जो कुछ हिंदुस्तान के बड़े-बड़े शहरों की सड़कों पर दिख रहा है, वो वाकई बेचैन कर देने वाला है. तस्वीरें बता रही हैं कि कोरोना से ज्यादा भूखमरी से लोग डरे हुए हैं. लॉकडाउन के बाद रोजी-रोटी गंवा चुके गरीब मजदूर यातायात के साधन बंद हो जाने के बावजूद पैदल ही अपने गांवों की ओर जिंदगी की तलाश में निकल पड़े हैं, वो भी भूखे पेट, नंगे पांव.
#LockDown #Coronavirus #SumitAwasthi
#LockDown #Coronavirus #SumitAwasthi
और देखें
























